
हिमाचल प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में हुए 11.55 करोड़ रुपये के साइबर फ्रॉड मामले में दिल्ली, मुंबई, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से चार जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने बैंक के मोबाइल ऐप ‘हिमपेसा’ को हैक कर चंबा जिले की हल्टी शाखा में एक ग्राहक के खाते से एनईएफटी और आरटीजीएस के माध्यम से बड़ी रकम निकाल ली।
यह ठगी 11 और 12 मई को की गई थी, जिसकी जानकारी बैंक को 14 मई को हुई। फिलहाल, सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।