अन्य खबरें

नेकॉफ: राम इकबाल ने गुजकोमसोल मुख्यालय का किया दौरा

नेकॉफ के अध्यक्ष राम इकबाल सिंह ने हाल ही में गुजरात के गांधीनगर स्थित गुजकोमासोल के मुख्यालय का दौरा कर संस्था की कार्यप्रणाली और सेवाओं की जानकारी ली।

इस अवसर पर एनसीयूआई और गुजकोमासोल के अध्यक्ष दिलीप संघानी ने राम इकबाल सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें कार्यालय की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए परिसर का भ्रमण कराया।

1960 में स्थापित गुजकोमासोल, गुजरात राज्य के किसानों को कृषि आदानों की आपूर्ति, कृषि उत्पादों की खरीद एवं वितरण, वेयरहाउसिंग और अन्य उपभोक्ता वस्तुओं की सुविधा प्रदान करने वाली प्रमुख सहकारी संस्था है।

राम इकबाल सिंह ने गुजकोमासोल द्वारा किसानों के हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर नेकॉफ और गुजकोमासोल के बीच संभावित सहयोग क्षेत्रों पर विचार-विमर्श भी हुआ, ताकि गुजरात के कृषि क्षेत्र में सहकारी सेवाओं को और अधिक प्रभावशाली और एकीकृत बनाया जा सके।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close