ताजा खबरेंसहकारी सफलता की कहानियां

रायगढ़ डीसीसीबी का कारोबार 4,250 करोड़ रुपये के पार

वर्तमान में महाराष्ट्र स्थित रायगढ़ जिला केंद्रीय सहकारी बैंक का कारोबार 4,250 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक ने 3,846 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल किया था।

बैंक ने उक्त वित्त वर्ष में सभी वित्तीय मानकों पर अच्छा प्रदर्शन किया। फिलहाल वर्तमान में बैंक सकल एनपीए स्तर को घटाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। 31 मार्च 2022 तक बैंक ने 23.71 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।

भारतीय सहकारिता से बात करते हुए बैंक के कार्यवाहक सीईओ मंदार वर्तक ने कहा, “हमने चालू वित्त वर्ष के अंत तक 4500 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल करने का लक्ष्य रखा है और हमें उम्मीद है कि इसे हम आसानी से हासिल कर लेंगे।”

“इसके अलावा, हम सीडी अनुपात स्तर को 60 प्रतिशत पर बनाए रखने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। दो संकटग्रस्त बैंकों और दो चीनी मिलों में भारी रकम फंसे होने के कारण हम बढ़ते सकल एनपीए की समस्या से जूझ रहे हैं, हालांकि पिछले कई सालों की तरह इस साल भी हमारा नेट एनपीए ‘शून्य’ रहा”, उन्होंने फोन पर भारतीय सहकारिता संवाददाता से कहा।

वर्तक ने आगे कहा, ‘हमें शाखाएं खोलने की अनुमति मिली है और स्थानीय लोगों के हित में हम दूरदराज इलकों में इन शाखाओं का विस्तार करेंगे।”

31 मार्च 2022 तक बैंक का जमा 2359 करोड़ रुपये (2020-21) से बढ़कर 2464 करोड़ रुपये हो गया, जबकि बकाया ऋण 1294 करोड़ रुपये से बढ़कर 1382 करोड़ रुपये हो गया।

बैंक का सकल एनपीए 10.88 प्रतिशत से घटकर 9.98 प्रतिशत हो गया। बैंक की कुल संपत्ति 278 करोड़ रुपये से बढ़कर 323 करोड़ रुपये हो गई। 31 मार्च 2022 तक, शेयर पूंजी और भंडार 24.91 करोड़ रुपये और 492 करोड़ रुपये रहा।

रायगढ़ जिला केंद्रीय सहकारी बैंक की स्थापना 1960 में हुई थी और संचालन क्षेत्र संपूर्ण रायगढ़ जिला है, जिसका प्रधान कार्यालय अलीबाग में स्थित है। इसकी 58 शाखाएं हैं। बैंक को राज्य सरकार समेत अन्य संगठनों द्वारा विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close