ताजा खबरेंसहकारी सफलता की कहानियां

बॉम्बे मर्केंटाइल को-ऑप बैंक का कारोबार 3500 करोड़ रुपये के पार

विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी महाराष्ट्र स्थित बॉम्बे मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक का कारोबार वित्तीय वर्ष 2021-22 में 3500 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।

31 मार्च 2022 तक बैंक का डिपॉजिट 2363 करोड़ रुपये (2020-21) से बढ़कर 2412 करोड़ रुपये हो गया वहीं 2021-22 वित्त वर्ष में ऋण और अग्रिम 1104 करोड़ रुपये से बढ़कर 1172 करोड़ रुपये हो गए। उक्त वित्त वर्ष में बैंक का कुल कारोबार 3584 करोड़ रुपये रहा।

यह आंकड़े बैंक की हाल ही में मुंबई में आयोजित 85वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान साझा किये गये। एजीएम को संबोधित करते हुए बैंक के अध्यक्ष जीशान मेहदी ने कहा, “मुझे खुशी है कि कई चुनौतियों के बावजूद, बैंक ने लगभग सभी वित्तीय मानकों पर अच्छा प्रदर्शन किया है।”

उन्होंने आगे कहा कि बैंक ने उधारकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके कर्ज की वसूली की है। वर्ष के दौरान एनपीए खातों में 13.93 करोड़ रुपये की वसूली दर्ज की है”, मेहदी ने बताया।

“वर्तमान में बैंक नए ऋण उत्पादों को मार्किट में उतारने पर रणनीति बना रहा है। बैंक भविष्य में सर्वोत्तम तकनीकों के आधार पर व्यक्तिगत समाधान प्रदान करके ग्राहकों को उत्कृष्ट ग्राहक सेवा प्रदान करने का प्रयास जारी रखेगा”, उन्होंने रेखांकित किया।

31 मार्च 2022 तक बैंक की चुकता शेयर पूंजी 151.39 करोड़ रुपये थी। बैंक की कार्यशील पूंजी 2021-22 वित्त वर्ष में 2,669 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,753 करोड़ रुपये हो गई।

बैंक का सकल और शुद्ध एनपीए 7.51% और 5.32% था। पाठकों को याद होगा कि पिछले साल दिसंबर में, बैंक ने ‘मोबाइल ऐप’ लॉन्च किया था, जो उपयोगकर्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय बनता जा रहा है।

बैंक की स्थापना 1939 में शेख मोहम्मदली अल्लाबॉक्स और पद्मश्री ज़ैन जी रंगूनवाला द्वारा की गई थी और अब इसकी 10 राज्यों में 52 शाखाओं का एक बड़ा नेटवर्क है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close