अन्य खबरें

अरुण जैन फिर से वैश्य कोऑप आदर्श बैंक के चुने गए अध्यक्ष

अरुण कुमार जैन को एक बार फिर दिल्ली स्थित वैश्य को-ऑपरेटिव आदर्श बैंक के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। रविवार को संपन्न हुए चुनाव में उन्होंने किरन कुमार त्यागी को भारी मतों से हराया।

बैंक के निदेशक मंडल के चुनाव में दो पैनल आमने-सामने थे, जिसमें से एक पैनल का प्रतिनिधित्व अरुण कुमार जैन कर रहे थे, जबकि दूसरे पैनल का नेतृत्व किरन कुमार त्यागी ने किया। हालांकि, त्यागी के पैनल के किसी भी सदस्य को जीत नहीं मिली, जबकि जैन के पैनल ने पूरी तरह से जीत हासिल की।

परिणाम घोषित होने के बाद इस संवाददाता से बात करते हुए, अरुण कुमार जैन ने कहा, “मैंने बैंक के अध्यक्ष पद का चुनाव बड़े अंतर से जीता है, जो साफ तौर पर यह दर्शाता है कि शेयरधारकों ने मुझ पर अपना अटूट विश्वास प्रकट किया है। मैं अपने शेयरधारकों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।”

जैन ने आगे कहा, “पहले भी मैंने अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और बैंक के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह परिणाम हमारे टीम के पिछले अच्छे काम की पहचान है। मैं अपनी टीम के साथ बैंक के विकास के लिए एक साथ काम करते रहेंगे।”

नव निर्वाचित निदेशकों में पायल जैन, प्रभा जैन, अजीत प्रसाद जैन, अनिल कुमार जैन, दीराज जैन, निर्मल जैन, ओम प्रकाश गुप्ता, सचिन जैन, संजीव जैन और सत्यश चंद्र जैन शामिल हैं।

बैंक की दिल्ली राज्य में 11 शाखाएं हैं और वैश्य को-ऑपरेटिव आदर्श बैंक का कारोबार 200 करोड़ रुपये से अधिक है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close