अन्य खबरें

डोंबिवली नागरी सहकारी बैंक की 66वीं शाखा का शुभारंभ

डोंबिवली नागरी सहकारी (डीएनएस) बैंक ने हाल ही में अपनी 66वीं शाखा का उद्घाटन वालुज, छत्रपति संभाजी नगर में किया। इस शाखा का उद्घाटन सीएऩएस के पहले अध्यक्ष मुहूंद कुलकर्णी ने किया। उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के देवगिरी प्रांत संघचालक अनिल भालेराव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

उद्घाटन समारोह में मुहूंद कुलकर्णी ने बैंक से ग्राहकों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने और साइबर साक्षरता के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में पहल करने का आह्वान किया। उन्होंने छोटे उद्यमियों के लिए ऋण प्रक्रिया को सरल बनाने के महत्व पर भी जोर दिया।

भालेराव ने बैंक की नई शाखा के उद्घाटन पर बधाई दी और बैंक की शानदार प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वालुज शाखा अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और यह क्षेत्रीय विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

डीएनएस बैंक की क्षेत्रीय प्रमुख वैशाली तोकारे ने बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और इसके ग्राहक सेवा क्षेत्र में विस्तार को महत्वपूर्ण बताया।

उद्घाटन समारोह में बैंक के निदेशक लक्ष्मण खरपड़े, सीईओ रमेश सिंह, मुख्य क्रेडिट अधिकारी पराग नवरे, मुख्य व्यवसाय अधिकारी अभय वलीम्बे समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close