अन्य खबरें

संघानी ने नड्डा से की मुलाकात, नैनो उर्वरकों पर दी जानकारी

इफको के अध्यक्ष दिलीपभाई संघानी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री जे.पी. नड्डा से पिछले सप्ताह उनके आवास पर मुलाकात की।

इस अवसर पर इफको द्वारा विकसित नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के विकास तथा उनके व्यापक उपयोग को लेकर चर्चा हुई।

मुलाकात के दौरान संघानी ने नैनो उर्वरकों की प्रगति से संबंधित जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि विभिन्न कृषि-जलवायु क्षेत्रों में किए गए फील्ड ट्रायल्स सफल रहे हैं और इन उत्पादों की कार्यक्षमता व प्रभाव सकारात्मक रूप से सामने आए हैं।

बैठक में उत्पादन क्षमता बढ़ाने, गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने और किसानों के बीच इनके सुरक्षित व प्रभावी उपयोग के लिए जागरूकता अभियान चलाने जैसी रणनीतियों पर भी चर्चा हुई।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close