अन्य खबरें

श्री संत नागेबाबा सहकारी समिति ने दी 10 लाख की सहायता

अहमदनगर (महाराष्ट्र) स्थित श्री संत नागेबाबा मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव सोसायटी ने अपने दिवंगत सदस्य संदीप अशरूबा अंधाले के परिवार को ‘नागेबाबा मेंबर सिक्योरिटी शील्ड योजना’ के तहत 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।

सोसायटी अपने संस्थापक अध्यक्ष कडू भाऊ काले के नेतृत्व में केवल बैंकिंग सेवाओं तक सीमित न रहते हुए, सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक और स्वास्थ्य संबंधी क्षेत्रों में भी अपनी सक्रिय भागीदारी दर्शाती रही है।

सिक्योरिटी शील्ड योजना के अंतर्गत दुर्घटनावश मृत्यु होने पर 10 लाख रुपये तथा अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में 5 लाख रुपये तक की सहायता प्रदान की जाती है।

कडा शाखा के सदस्य संदीप अंधाले ने अपने दुर्घटनाग्रस्त होने से पूर्व इस योजना में भाग लिया था। उनके असामयिक निधन के पश्चात उनकी पत्नी विद्या, दो बेटियाँ और वृद्ध माता-पिता को यह सहायता राशि प्रदान की गई।

इस अवसर पर आयोजित चेक वितरण समारोह में एच.बी.पी. विष्णु महाराज अंधाले, सीए अनिकेत अंधाले (सरपंच, लिंडोबी), पूर्व सरपंच समाधान अंधाले, सभापति बाबासाहेब अंधाले सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सोसायटी के अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close