अन्य खबरें

बेंगलुरु मेट्रो में लगाए जाएंगे अमूल कियोस्क

अमूल अब बेंगलुरु के मेट्रो स्टेशनों पर कियोस्क लगाकर अपने उत्पाद बेचेगा। इसके लिए बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) और अमूल के बीच एक करार हुआ है, जिसके तहत शहर के 10 मेट्रो स्टेशनों पर अमूल कियोस्क स्थापित किए जाएंगे।

हालांकि, कर्नाटक में अमूल की यह एंट्री एक बार फिर कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) के साथ टकराव का कारण बन सकती है। केएमएफ, जो ‘नंदिनी’ ब्रांड के तहत अपने उत्पादों का विपणन करता है, पहले भी राज्य में अमूल के प्रवेश का विरोध कर चुका है। संस्था का कहना है कि यह कदम स्थानीय किसानों के हितों के खिलाफ है और नैतिक दृष्टि से भी अनुचित है।

जिन मेट्रो स्टेशनों पर कियोस्क लगाए जाएंगे, उनमें इंदिरानगर, मजेस्टिक, जयनगर सहित अन्य प्रमुख स्टेशन शामिल हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close