भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी श्रीमती मंजू राजपाल ने मंगलवार को शासन सचिव, सहकारिता विभाग एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां का पदभार ग्रहण किया।
नव पदस्थापित शासन सचिव और रजिस्ट्रार श्रीमती राजपाल ने कहा कि सहकारिता विभाग प्रदेश के गांव-गांव तक नेटवर्क विस्तार वाला महत्वपूर्ण विभाग है। उन्होंने बताया, “कृषकों और ग्रामीणों से इस विभाग का सीधा संबंध है।”
उन्होंने यह भी कहा कि विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर योजनाओं की बेहतर क्रियान्विति सुनिश्चित की जाएगी और योजनाओं से अधिकाधिक कृषकों और पात्र लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा।
श्रीमती राजपाल वर्ष 2000 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं। राजपाल ने आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण, शासन सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, सदस्य, राजस्व बोर्ड अजमेर, शासन सचिव और आयुक्त, पंचायती राज विभाग, शासन सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, शासन सचिव वित्त (बजट) विभाग, निदेशक, कैबिनेट सचिवालय, भारत सरकार, उप सचिव, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार और विभिन्न जिलों के कलक्टर सहित कई प्रमुख पदों पर कार्य किया है।