ताजा खबरें

जोरास्ट्रियन को-ऑप बैंक के लाभ में 310% की बढ़ोतरी; एनपीए में गिरावट

विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी महाराष्ट्र स्थित जोरास्ट्रियन कोऑपरेटिव बैंक ने 2021-22 वित्त वर्ष में शानदार प्रदर्शन किया है। बैंक का  लाभ 310 प्रतिशत तक बढ़ गया वहीं नेट एनपीए पिछले वर्ष यानि 2020-21 की तुलना में 4.98 प्रतिशत से घटकर 0.70 प्रतिशत रह गया।

यह आंकड़े पिछले सप्ताह शुक्रवार को आयोजित बैंक की वार्षिक आम बैठक के दौरान साझा किए गए। इसके अलावा, बैंक ने अपने शेयरधारकों को 10 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की है। प्रावधान कवरेज अनुपात 94.32% तक सुधर गया है।

बैंक के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए, इसके अध्यक्ष यज़्दी तंत्र ने कहा कि, जोरास्ट्रियन कोऑपरेटिव बैंक हमेशा से नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रयासरत है। बैंक ने 2013 में सूरत स्थित सिटी को-ऑपरेटिव बैंक का अधिग्रहण किया था और इस तरह के मर्जर को आगे भी जारी रखेगा।

बाद में, भारतीय सहकारिता से बात करते हुए, बैंक के एमडी और सीईओ दलजीत डोगरा ने कहा, “हमने लगभग सभी मापदंडों पर अच्छा प्रदर्शन किया है और प्रबंधन के समर्थन से, हम नेट एनपीए के स्तर को घटाने में सफल रहे और हमारा लक्ष्य चालू वित्त वर्ष के अंत तक नेट एनपीए को ‘शून्य’ करना है।”

“बैंक ने एक लागत प्रभावी सॉफ्टवेयर चुना है। बैंक ने इंफोसिस द्वारा अपने कोर बैंकिंग सॉफ्टवेयर (सीबीएस) को “फिनेकल” में अपग्रेड किया है। वर्ष के दौरान बैंक ने अपना मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन-जोरो मोबाइल ऐप लॉन्च किया। जोरो मोबाइल ऐप ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय बनता जा रहा है। बैंक अपने खुदरा और कॉर्पोरेट ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी मुहैया कर रहा है”, उन्होंने फोन पर भारतीय सहकारिता संवाददाता से बातचीत में कहा।

बैंक ने हाल ही में ग्राहकों को लुभाने के लिए हाउसिंग लोन की दरों में कटौती की है। बैंक ने अपने एटीएम नेटवर्क को बढ़ाने के लिए डिजिटल उत्पादों को डिजाइन करने का भी निर्णय लिया है।

पाठकों को याद होगा कि हाल ही में, बैंक ने टाटा-एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close