
भारत में बीज नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (बीबीएसएसएल), भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) और आईसीआरआईसैट के बीच एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
इस समझौते के तहत, गुजरात स्थित इफको की कालोल इकाई में एक अत्याधुनिक बीज अनुसंधान एवं विकास केंद्र की स्थापना की जाएगी।
समझौते के अनुसार, इस केंद्र के अवसंरचना निर्माण की जिम्मेदारी इफको निभाएगा, आईसीआरआईसैट नॉलेज पार्टनर की भूमिका में रहेगा, जबकि बीबीएसएसएल संचालन एवं प्रबंधन का कार्यभार संभालेगा।