
केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देश के सबसे बड़े अर्बन कोऑपरेटिव बैंक- सारस्वत कोऑपरेटिव बैंक का उल्लेख किया है।
मंत्रालय ने बैंक की गौरवशाली विरासत और नवाचारों की प्रशंसा करते हुए कहा, “1918 में स्थापित, सारस्वत बैंक भारत की गौरवशाली विरासत का प्रतीक है। 8 राज्यों में 311 शाखाओं और 350 से अधिक एटीएम के साथ यह देश का सबसे बड़ा शहरी सहकारी बैंक है।”
“सारस्वत बैंक भारत का पहला सहकारी बैंक है जिसने ऑनलाइन खाता खोलने के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया था,” मंत्रालय ने कहा।
इसके अलावा, बैंक को लगातार 2020 से 2023 तक फोर्ब्स की ‘विश्व के सर्वश्रेष्ठ बैंकों’ की सूची में शामिल किया गया है और 2022 में आईबीए का ‘सर्वश्रेष्ठ तकनीकी बैंक’ पुरस्कार भी मिला है। सारस्वत बैंक विश्व के शीर्ष 300 सहकारी संस्थाओं में 68वें स्थान पर है।
सहकारिता मंत्रालय ने बैंक की सामाजिक कल्याण प्रतिबद्धता की भी प्रशंसा की और बताया कि सारस्वत बैंक ने अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी कार्यक्रमों के तहत स्वास्थ्य संस्थानों को कुल 41 लाख अमेरिकी डॉलर का दान दिया है।