
तमिलनाडु के सहकारिता मंत्री के.आर. पेरियाकरुप्पन ने बताया कि सहकारी बैंकों ने किसानों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 में 18.36 लाख किसानों को कुल 15,542 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान किया है।
इन बैंकों ने 1 अप्रैल से 1 नवंबर के बीच 8.62 लाख किसानों को कुल 7,666 करोड़ रुपये का ऋण दिया है।
इसके अलावा, उर्वरक आपूर्ति भी स्थिर बनी हुई है, जिसमें 77,797 मीट्रिक टन यूरिया, 41,119 मीट्रिक टन डीएपी, 18,490 मीट्रिक टन एमओपी और 70,116 मीट्रिक टन जटिल उर्वरक वितरित किए गए हैं।