अन्य खबरें

पारादीप में आईयूसीएफ-2025 का जश्न, भारत मंडपम में अगला कार्यक्रम

इफको के 12वें अंतर इकाई सांस्कृतिक महोत्सव (आईयूसीएफ) – 2025 का भव्य समापन परादीप में हुआ, जिसमें परादीप यूनिट ने समग्र चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की।

इस बार यह महोत्सव पहली बार परादीप में आयोजित किया गया। सप्ताह भर चले इस सांस्कृतिक उत्सव का समापन एक भावुक और रंगारंग समारोह के साथ हुआ, जिसमें इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. यू. एस. अवस्थी समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता की।

आयोजन के दौरान युवाओं को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। तीन बच्चों को “सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मर” और चार बच्चों को “श्रेष्ठ परफॉर्मर” पुरस्कार प्रदान किए गए, जिन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया।

समापन समारोह में आईयूसीएफ की सांस्कृतिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए यह घोषणा की गई कि अगला महोत्सव आईयूसीएफ-2027 नई दिल्ली के प्रतिष्ठित भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close