मंगलवार को हुए चुनाव में भाजपा नेता और दिग्गज सहकारी नेता तपेश्वर सिंह के पुत्र रंजीत सिंह उर्फ टीटू को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय फिल्म और फाइन आर्ट सहकारी संघ (नैफैक) का अध्यक्ष चुना गया। इस चुनाव में बी.डी. भूकांत और संजय जैन निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गये।
चुनाव दक्षिण दिल्ली के एक कम्युनिटी सेंटर में आयोजित किया गया था। रंजीत सिंह ने राम इकबाल सिंह की जगह ली है।
रंजीत सिंह, जिन्हें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का करीबी माना जाता है, का भाजपा में शामिल होने के बाद से सहकारिता क्षेत्र में करियर तेजी से उभरा है। तपेश्वर सिंह के पोते विशाल सिंह पहले से ही एनसीसीएफ के अध्यक्ष हैं, और अब रंजीत सिंह को नैफैक का अध्यक्ष चुना गया है। यह उल्लेखनीय है कि तपेश्वर सिंह और उनके बेटे अजीत सिंह, जो कभी कट्टर कांग्रेसी थे, उनके परिवार के सदस्यों का भाजपा में शामिल होने के बाद से सहकारिता क्षेत्र में प्रभावशाली पदों पर आसीन होना व्यापक चर्चा का विषय बना हुआ है।
चुनाव के तुरंत बाद, रंजीत सिंह ने इस संवाददाता से बातचीत में दिलीप संघानी, डॉ. चंद्र पाल सिंह यादव, बिजेंद्र सिंह, और डी.एन. ठाकुर जैसे वरिष्ठ सहकारी नेताओं का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि अन्य निर्वाचित बोर्ड सदस्यों के समर्थन से हम संस्था को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे। हम केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री के विजन ‘सहकार से समृद्धि’ को साकार करने में सहयोग करेंगे।”
अन्य निर्वाचित निदेशकों में जी.एच. अमीन, दिलीप संघानी, चंद्रपाल सिंह यादव, वी.के. दुबे, राम इकबाल सिंह, राजशेखर जैन, सुश्री शांथला बी., सुश्री आरती बिसारिया, और राजीव सिंह शामिल हैं।
गौरतलब है कि नैफैक की स्थापना 1985 में हुई थी और इसने विभिन्न सहकारी संगठनों की गतिविधियों पर कई फिल्म वीडियो बनाए हैं।