ताजा खबरेंविशेष

जनसेवा सहकारी बैंक का सभी मापदंडों पर अच्छा प्रदर्शन

पुणे स्थित जनसेवा सहकारी बैंक ने वित्त वर्ष 2019-20 में सभी मापदंडों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। बैंक का कुल कारोबार 2018-19 में 3100 करोड़ रुपये से बढ़कर 2019-20 वित्त वर्ष में 3,227 करोड़ रुपये हो गया है।

बैंक का डिपॉजिट 2000 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,060 करोड़ रुपये हो गया जबकि 31 मार्च 2020 तक बैंक का कुल अग्रिम 1,167 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले 2018-19 में यह 1,129 करोड़ रुपये था।

बैंक की वेबसाइट पर जारी वित्तीय  रिपोर्ट के अनुसार, 2019-20 में बैंक ने 8.23 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया और शुद्ध एनपीए 6.81 प्रतिशत रहा। बैंक का रिजर्व 128 करोड़ रुपये से बढ़कर 144 करोड़ रुपये हो गया। 31 मार्च 2020 को सीआरएआर 15.31 प्रतिशत था।

पाठकों को याद होगा कि बैंक कोविड-19 महामारी के समय लोगों की मदद करने में काफी सक्रिय था। बैंक ने अपने ग्राहकों और सदस्यों के लिए नई-नई योजनाओं का शुभारंभ किया था, जिसमें से एक “उन्नति योजना” थी। इस योजना के तहत उन्हें 50,000/- रुपये तक का ऋण प्रदान किया गया।

बैंक ने हाल ही में अपनी 48वीं वार्षिक आमसभा का आयोजन पुणे के लोकशाही अन्नभाऊ साठे नाट्यगृह में किया।

“जनसेवा सहकारी बैंक” हमेशा से मांग करता रहा है कि सहकारी बैंकों को आयकर में छूट दी जानी चाहिए क्योंकि उनका मकसद लाभ कमाना नहीं है बल्कि समाज की लोगों की सेवा करना है।

“हर साल हमारा बैंक आयकर के रूप में लगभग 6-8 करोड़ का भुगतान कर रहा है और पिछले नौ वर्षों में हमने कम से कम 55 करोड़ का भुगतान किया है”, जगताप ने अतीत में  “भारतीयसहकारिता” से बातचीत में कहा था।

इस बैंक की स्थापना 24 अक्टूबर, 1972 को स्वर्गीय मामा साहिब हजारे के नेतृत्व में 56 हजार रुपये की प्रारंभिक भुगतान पूंजी के साथ की गई थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close