ताजा खबरें

विकास पथ पर कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक; अब मासिक ब्याज संभव

उत्तराखंड स्थित कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 में लगभग सभी वित्तीय मानकों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। बैंक का कारोबार 3500 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। यह बात बैंक के अध्यक्ष विनय शाह ने पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में कही।

इस अवसर पर शाह ने बताया कि इस बैंक ने 1 अप्रैल 2022 से अपने जमाकर्ताओं को उनके बचत खातों पर अर्ध-वार्षिक के बजाय मासिक ब्याज देना शुरू कर दिया है।

उन्होंने अपरीक्षित लेखा आंकड़ों को साझा करते हुए बताया कि बैंक का जमा आधार 2020-21 के 2,060 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,206 करोड़ रुपये हो गया, जबकि ऋण और अग्रिम 1,170 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,309 करोड़ रुपये हो गया।”

“31 मार्च 2022 तक, बैंक का सकल एनपीए और शुद्ध एनपीए क्रमशः 2.60 और शून्य रहा। इसके अलावा बैंक को 21 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ, जिसमें 30 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। इससे पहले, यानी 2020-21 में यह 15.30 करोड़ रुपये था”, शाह ने बताया।

इसके अलावा, बैंक ने 2028 तक 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार हासिल करने का लक्ष्य रखा है। इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष ने उपाध्यक्ष, निदेशकों, सीईओ, अधिकारियों, कर्मचारियों और शेयरधारकों को धन्यवाद दिया।

इस बीच डिजिटलाइजेशन के क्षेत्र में भी बैंक लगातार प्रगति कर रहा है। बैंक अपने ग्राहकों को ई-लॉबी की सुविधा मुहैया करा रहा है। राज्य में बैंक की 41 शाखाए हैं।

स्वर्गीय श्री मदन लाल शाह ने उत्तराखंड में कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड की स्थापना की थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close