अन्य खबरें

फडणवीस ने अभिनंदन अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के मुख्यालय का किया उद्घाटन

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को अमरावती में अभिनंदन अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के नए मुख्यालय भवन का उद्घाटन और शिलापट्ट का अनावरण किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के शहरी सहकारी बैंक स्थानीय विकास और आर्थिक सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सहकारिता क्षेत्र के महत्व को समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में पहली बार सहकारिता मंत्रालय की स्थापना की और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को इसकी जिम्मेदारी सौंपी। उनके नेतृत्व में सहकारिता आंदोलन को सशक्त और समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण सुधार लागू किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर राज्य मंत्री डॉ. पंकज भोयर, कई विधायक और सहकारिता एवं बैंकिंग क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close