
तेलंगाना स्थित गायत्री को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक ने पिछले सप्ताह पेगड़पल्ली में अपनी 58वीं शाखा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष मुत्याला लक्ष्मण रेड्डी, बोर्ड सदस्य एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में अध्यक्ष रेड्डी ने बताया कि वर्ष 2000 में स्थापित यह बैंक 3,000 करोड़ रुपये का कारोबार पार कर चुका है।
सीईओ वानमाला श्रीनिवास ने ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों में बैंक की भूमिका और डिजिटल बैंकिंग के विस्तार पर जोर दिया।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि मार्च 2025 तक आठ नई शाखाएँ खोली जाएंगी, जिससे तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बैंक की उपस्थिति और अधिक सशक्त होगी।