ताजा खबरें

नैनीताल डीसीसीबी की 91वीं एजीएम संपन्न; लाभ में वृद्धि, एनपीए घटा

उत्तराखंड स्थित नैनीताल जिला सहकारी बैंक ने वित्त वर्ष 2020-21 में 8.83 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया और बैंक का शुद्ध एनपीए 6.27 प्रतिशत रहा। इसकी घोषणा पिछले सप्ताह हाइब्रिड मोड में आयोजित 91वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान की गई।

इसके अलावा, इस मौके पर बैंक ने वर्ष 2020-21 के लिए अपने शेयरधारकों को 9.5 प्रतिशत लाभांश देने की भी घोषणा की। बैंक की जमा राशि 2019-20 में 1,036.24 करोड़ रुपये थी जो 2020-21 में बढ़कर 1132.41 करोड़ रुपये हो गई है।

बैंक ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में शिक्षा, व्यवसाय, डेयरी सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत 142.50 करोड़ रुपये का ऋण देने का लक्ष्य रखा है। 2020-21 में ऋण वसूली 79.34 प्रतिशत थी, लेकिन चालू वित्त वर्ष में इसे बढ़ाकर 92 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है, बैठक के तुरंत बाद बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने फोन पर भारतीय सहकारिता संवाददाता से बातचीत में कहा।

वित्त वर्ष 2020-21 में बैंक की शेयर पूंजी 10.42 करोड़ रुपये से बढ़कर 10.94 करोड़ रुपये हो गई। 31 मार्च 2021 तक बैंक की कार्यशील पूंजी 1,423.20 करोड़ रुपये रही।

बैंक ने चालू वित्त वर्ष के अंत तक चार नई शाखाएं खोलने का लक्ष्य रखा है। हाल ही में बैंक ने काठगोदाम में एक नई शाखा का शुभारंभ किया था और अब बिंदुखट्टा, चाकलूवा और पटलोत में शाखाएं खोलने की तैयारी चल रही है और उम्मीद है कि अक्टूबर अंत तक इन्हें भी खोल दिया जाएगा, नेगी ने कहा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष दान सिंह रावत ने एजीएम को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक को अपने सदस्यों का 5 लाख रुपये का बीमा करना चाहिए और सदस्यों के लाभांश से बीमा प्रीमियम का भुगतान किया जाना चाहिए।

सहकारी समितियों की अपर रजिस्ट्रार ईरा उप्रेती, बैंक जीएम पीसी दुमका, बैंक उपाध्यक्ष दीपा नायल, यूसीएफ निदेशक शिव बहादुर सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

पाठकों को याद होगा कि पिछले सप्ताह नैनीताल जिला सहकारी बैंक ने कोविड-19 से लड़ने में 8 लाख रुपये का योगदान दिया था और कर्मचारियों द्वारा 3,21,841 रुपये का दान दिया गया था। कुल 11,21,841 रुपये की राशि उत्तराखंड सीएम राहत कोष में और 2 लाख रुपये का योगदान पीएम केयर्स फंड में दिया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close