ताजा खबरेंविशेष

वैमनीकॉम ने “पीजीडीएम-एबीएम” कोर्स का किया शुभारंभ

सहकारी प्रबंधन के क्षेत्र में पुणे स्थित प्रख्‍यात संस्‍थान वैकुंठ मेहता राष्‍ट्रीय सहकारी प्रबंध संस्‍थान (वैमनीकॉम) में स्‍नातकोत्‍तर पदविका –कृषि व्‍यवसाय प्रबंधन के 29 वें बैच का विधिवत ऑनलाइन उद्घाटन के माध्‍यम से सम्‍पन्‍न हुआ।

इस अवसर पर संस्‍थान की निदेशक डॉ. हेमा यादव, वी सुधीर, निबंधक व संकाय, डॉ. डी. रवि संयुक्‍त कार्यक्रम निदेशक, ए.के.तिवारी सहा.निबंधक, समस्‍त संकाय सदस्‍य, एवं कर्मचा‍री उपस्थित थे, वैमनीकॉम की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक।

पीजीडीएम-एबीएम प्रथम वर्ष में प्रवेश-प्राप्त सभी 74 छात्रों ने उदघाटन समारोह में अपनी ऑनलाइन उपस्थिति उत्‍साहपूर्वक दर्ज की।

विज्ञप्ति के अनुसार, पाठयक्रम में प्रवेश पाने वाले  सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए संस्‍थान की निदेशक डॉ.हेमा यादव ने उनके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की।

उन्‍होंने बताया कि लगभग तीन दशकों से संस्‍थान द्वारा देश के विभिन्‍न व्‍यावसायिक समूहों को कुशल प्रबंधन प्रशिक्षु प्रदान किए हैं जो आगे चलकर अनेक महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारियों को बखूबी संभाल रहे हैं । पाठयक्रम के उपरांत अत्‍यंत श्रेष्‍ठ  प्‍लेसमेंट रिकार्ड की जानकारी पाकर छात्र हर्षित हुए ।

कार्यक्रम के अंत में श्री अनिल कुमार तिवारी, सहा. निबंधक एवं संकाय सदस्‍य द्वारा धन्‍यवाद  ज्ञापित किया ।

वैमनीकॉम 1993 से प्रबंधन में दो वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीएम-एबीएम) कार्यक्रम की पेशकश कर रहा है। पीजीडीएम-एबीएम को भारत सरकार के अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) एवं भारतीय विश्वविद्यालयों के संघ द्वारा एमबीए की डिग्री के बराबर मान्यता दी गई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close