ताजा खबरें

इफको ने फूलपुर में तीसरे ऑक्सीजन प्लांट का दिया ऑर्डर

इफको ने रविवार को प्रयागराज के पास फूलपुर में अपने तीसरे ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने का आदेश दिया है।

इफको देश में 30 करोड़ रुपये की लागत से चार ऑक्सीजन प्लांट लगा रही है। इनमें उत्तर प्रदेश में दो प्लांट -बरेली के आंवला और प्रयागराज के फूलपुर में लगाए जा रहे हैं। एक-एक प्लांट ओडिशा के पारादीप और गुजरात के कलोल में लगाया जा रहा है।

इस प्लांट की क्षमता 130 घनमीटर प्रति घंटे की होगी। इसके जरिए अस्पतालों को मुफ्त ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी।

यह प्लांट 30 मई को परिचालन शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि इफको की ओडिशा की पारादीप इकाई में चौथे ऑक्सीजन प्लांट को लगाने का काम भी तेजी से हो रहा है।

इफको यूपी और आसपास के क्षेत्रों में अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर मुफ्त में भरेगा। ऑक्सीजन की जमाखोरी से बचने के लिए इफको से लिए गए सिलिंडर के लिए सुरक्षा राशि ली जाएगी।

“हम इस महामारी से बचने में किसानों और ग्रामीणों को शिक्षित कर रहे हैं। गत वर्ष भी, इफको ने “इफको फाइट्स कोरोना एंड ब्रेक द कोरोना चेन” नाम से एक देशव्यापी अभियान चलाया था, इफको ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया।

“हमने मजदूरों आदि के लिए जहाँ भी आवश्यक हो, मुफ्त राशन के साथ फेस मास्क, मेडिकल साबुन, सैनिटाइज़र और विटामिन सी की गोलियां वितरित कीं। इफको ने हमेशा राष्ट्र निर्माण के लिए अपनी सेवा दी है”, एमडी डॉ यूएस अवस्थी ने ट्वीट किया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close