ताजा खबरें

बिहार राज्य सहकारी बैंक: डिपॉजिट में गिरावट, लाभ में बढ़ोतरी

बिहार राज्य सहकारी बैंक ने हाल ही में अपनी बैलेंस शीट का प्रकाशन कर बताया कि वित्त वर्ष 2019-2020 में बैंक ने 48.85 करोड़ रुपये का लाभ आर्जित किया है। इससे पहले यानि वित्त वर्ष 2018-19 में बैंक ने 47.31 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। बिहार के दिग्गज सहकारी नेता रमेश चंद्र चौबे बैंक के अध्यक्ष हैं।

बैंक द्वारा “भारतीयसहकारीता” को भेजी गई ऑडिटेड बैलेंस शीट के मुताबिकहालांकि बैंक अपना डिपॉजिटऋण और अग्रिमों को पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस वित्त वर्ष बढ़ाने में विफल रहा है लेकिन पिछले वर्ष की तुलना में बैंक अधिक लाभ अर्जित करने में सफल रहा है, भले ही सकल एनपीए में मामूली वृद्धि हुई है।

वित्त वर्ष 2019-20 में बैंक का डिपॉजिट 1,348.49 करोड़ से घटकर 1,233.18 करोड़ हो गया है। बैलेंस शीट के अनुसारबैंक का सकल एनपीए 4.81 प्रतिशत से बढ़कर 4.88 हो गयालेकिन बैंक नेट एनपीए को 2.07 प्रतिशत से घटाकर 1.61 प्रतिशत करने में सफल रहा।

बैंक ने 2019-20 वित्त वर्ष में 74.92 करोड़ रुपये का सकल लाभ अर्जित किया जो पिछले वर्ष 72.72 करोड़ रुपये था। बैंक का सीआरएआर 21.26 प्रतिशत से बढ़कर 25.76 प्रतिशत हो गया है। वित्त वर्ष 2019-20 में फंड 672.65 करोड़ से बढ़कर 721.28 करोड़ रुपये हो गया है।

प्रेस विज्ञप्ति में आगे लिखा है, “राज्य सरकार के सहयोग सेबिहार राज्य सहकारी बैंक किसानों को फसल सहायता योजनाधान खरीद और फल सब्जी प्रसंस्करण, आदि के माध्यम से प्रत्यक्ष लाभ प्रदान कर रहा है। वर्तमान में खरीद में 1960.49 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को किया गया है”।

वित्त वर्ष 2019-20 मेंसहायता योजना के तहत किसानों के खातों में कुल 246.32 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं। हमारा बैंक बचत खातों में ग्राहकों को 3.75% ब्याज प्रदान कर रहा हैजो अन्य बैंकों की तुलना में काफी आकर्षक है। दैनिक जमा योजनाअटल पेंशन योजना और अन्य सहित कई योजनाएं ग्राहकों के लिए शुरू की गई हैं”, विज्ञप्ति में आगे कहा गया है।

इस बीचबैंक सहकारिता रोज़गार ऋण सहित कई अन्य ऋण योजनाओं को भी शुरू करने की योजना बना रहा है।  सहकारिता रोज़गार ऋण छोटे दुकानदारों को दिया जाएगा और सहकारिता महिला विकास ऋण महिलाओं को दिया जाएगा।

पाठकों को याद होगा कि बैंक के अध्यक्ष चौबे नवनिर्वाचित एमएलसी और जाने-माने सहकरी नेता सुनील सिंह के करीबी हैं। बिहार में हाल ही में आयोजित मेगा सहकारी सम्मेलन में चौबे को काफी सक्रिय देखा गया था। 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close