ताजा खबरें

समर्थन के लिए संपर्क अभियान: प्रभु ने इफको एमडी से की मुलाकात

भाजपा का संपर्क फॉर समर्थन अभियान उस समय सहकारिता की ओर बढ़ता दिखाई दिया जब भाजपा के वरिष्ठ मंत्री और अपने आप में एक कद्दावर सहकारी नेता सुरेश प्रभु ने पिछले हफ्ते सहकारिता के महारथी डॉ यू.एस.अवस्थी से मुलाकात की।

प्रभु ने अवस्थी को वर्तमान सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इस मुलाकात में अवस्थी के करीबी सहयोगी और इफको के मार्केटिंग डायरेक्टर योगेन्द्र कुमार भी उपस्थित थे।

बैठक के तुरंत बाद, प्रभु ने ट्वीट किया कि, “संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत इफको के एमडी और सीईओ डॉ यू.एस.अवस्थी से मुलाकात की। उनके साथ सरकार की सफलता की कहानी साझा की”।

इस अभियान का उद्देश्य करीब एक लाख ऐसे लोगों से मिलना है जो अपने क्षेत्र में दिग्गज माने जाते हैं।कई मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री इसका नेतृत्व कर रहे हैं।

इफको के प्रबंध निदेशक ने सरकार द्वारा किसानों के हित में उठाए गए कई कदमों का जोर शोर से समर्थन किया है। “बात चाहे डिजिटलकरण की हो या फिर नीम लेपित यूरिया की, अवस्थी और इफको ने  सभी में बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया है”, इफको से जुड़े एक कॉरपोरेटर ने कहा।

पाठकों को याद होगा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 29 मई को नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर इस अभियान को हरी झंडी दिखाई थी और सबसे पहले उन्होंने पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह से मुलाकात की थी। अभियान का लक्ष्य 2019 का लोकसभा चुनाव जीतना है।

शाह ने पूर्व खिलाड़ी कपिल देव, पूर्व लोकसभा महासचिव सुभाष सी कश्यप, पूर्व सीजेआई आरसी लाहौती, बाबा रामदेव समेत अन्य लोगों से मुलाकात की थी।

“हालांकि सरकार ने अभी तक इफको एमडी को पद्म पुरस्कार नहीं दिया है,  लेकिन यह संतुष्टि का विषय है कि कम से कम उन्हें एक ऐसे प्रमुख नागरिक के रूप में देखा जाता है जिनका विचार मायने रखता हो”, बैठक के तुरंत बाद इफको से जुड़े एक सहकारी नेता ने कहा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close