ताजा खबरेंविशेष

कृषि-व्यापार में बढ़ोतरी पर वामनिकॉम का मंथन

पुणे के “वैकुंठ मेहता नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कोऑपरेटिव मैनेजमेंट” (वामनिकॉम) के सेंटर फॉर मैनेजमेंट एजुकेशन (सीएमई) ने पिछले सप्ताह संस्थान के कैंपस में “कृषि-व्यापार पेशेवर की मुख्य दक्षताओं की पहचान” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया।

कार्यशाला का उद्घाटन वामनिकॉम के निदेशक डॉ के के त्रिपाठी ने किया। कार्यशाला में संस्थान के पीजीडीएम-एबीएम कार्यक्रम में शिक्षण से जुड़े संस्थान और विजिटिंग फैकल्टी के कुल 21 संकायों ने भाग लिया।

यह कार्यशाला संस्थान के रिसर्च प्रोजेक्ट का हिस्सा था, जिसका शीर्षक “एग्रीबिजनेस प्रोफेशनल इन इंडिया: ए स्टडी टू डेवलप ए स्ट्रेटेजी टू एग्रीबिजनेस डेवलपमेंट” था।

इसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) की सामाजिक विज्ञान में प्रभावकारी नीति अनुसंधान” (इंप्रेस) योजना के तहत प्रायोजित किया जा रहा है।

परियोजना को “भारतीय सामाजिक विज्ञान परिषद” (आईसीएसएसआर), नई दिल्ली के माध्यम से कार्यान्वित किया जा रहा है।

परियोजना टीम में डॉ केके त्रिपाठीनिदेशक; डॉ रवि संयुक्त कार्यक्रम निदेशक, सीएमई; और सीएमई, वामिकॉम, पुणे के संकाय डॉ एस के वाडकर शामिल थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close