
कर्नाटक के बेलगावी स्थित श्री बीरेश्वर कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी ने 8,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हासिल किया है। साथ ही, सोसायटी का जमा आधार बढ़कर 4,500 करोड़ रुपये हो गया है।
सोसायटी का नेटवर्क कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा में फैला हुआ है और कुल 4,19,405 सदस्य इससे जुड़े हुए हैं। 31 जुलाई 2025 तक सोसायटी की शेयर पूंजी 35.53 करोड़ रुपये पहुंच गई है, जबकि आरक्षित और अन्य कोषों का आकार 237 करोड़ रुपये तक पहुँचा।
अपने सदस्यों को और अधिक लाभ देने के उद्देश्य से सोसायटी ने 10% ब्याज दर पर विशेष सावधि जमा (एफडी) योजना लॉन्च की है। वरिष्ठ नागरिक, विधवाएं, दिव्यांगजन और पूर्व सैनिक इस योजना पर 10.5% की ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, “बीरेश्वर कैश सर्टिफिकेट डबल स्कीम” भी शुरू की गई है, जिसकी अवधि 8 वर्ष है और यह योजना 30 सितंबर 2025 तक मान्य रहेगी।