अन्य खबरें

काजिस बैंक ने हासिल किया शून्य एनपीए

महाराष्ट्र स्थित कल्लप्पण्णा अवाडे इचलकरंजी जनता सहकारी (काजिस) बैंक के कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में बैंक के चेयरमैन स्वप्निल अवाडे को सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान इसलिए प्रदान किया गया क्योंकि बैंक ने 63 वर्षों के गौरवशाली इतिहास में पहली बार उनके नेतृत्व में ‘शून्य एनपीए’ हासिल किया है।

यह उपलब्धि न केवल बैंक के सुदृढ़ वित्तीय प्रबंधन को दर्शाती है, बल्कि सहकारी बैंकिंग क्षेत्र में अनुशासित और प्रभावी शासन प्रणाली का एक प्रेरणास्पद उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।

इस अवसर पर सहकार भारती महिला प्रकोष्ठ की हाल ही में नियुक्त राज्य अध्यक्ष श्रीमती वैशालीताई अवाडे को भी सहकारी आंदोलन में उनके सतत योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सहकार महर्षि एवं पूर्व सांसद कल्लप्पण्णा अवाडे, पूर्व मंत्री प्रकाश अवाडे, पूर्व महापौर किशोरीताई अवाडे, विधायक राहुल अवाडे, श्रीमती वैशालीताई अवाडे और आदित्य अवाडे समेत अनेक लोग मौजूद थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close