अन्य खबरें

बैंक बनने का प्रयास करें क्रेडिट सहकारी समितियां: शाह

नई दिल्ली में सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजीयक कार्यालय भवन का उद्घाटन करते हुए, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि मल्टीस्टेट कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटीज को बैंक में परिवर्तित होने के लिए खुद को तैयार करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि 2020 में 10 मल्टीस्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटीज़ पंजीकृत हुई थीं और और 2023 में 102 नई मल्टीस्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी पंजीकृत हुई हैं, यानी 10 गुना वृद्धि। इस परिवर्तन को हमें और गति देनी है।

शाह ने कहा कि हमें इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा बैंक मल्टीस्टेट बनें और ज्यादा से ज्यादा मल्टीस्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटीज तथा क्रेडिट सोसाइटी बैंक में परिवर्तित हों।

इस अवसर पर कई बहुराज्य क्रेडिट सहकारी समितियों और सहकारी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। भारत में लगभग 700 मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट सहकारी समितियाँ हैं और लगभग 80 शहरी सहकारी बैंक बहु राज्य हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close