अजय ब्रम्हेचा को मंगलवार को हुए चुनाव में महाराष्ट्र के नासिक स्थित लासलगांव मर्चेंट्स कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष के रूप में चुना गया। इस चुनाव में डॉ रशिका पाटिल को बैंक का उपाध्यक्ष चुना गया।
चुनाव के तुरंत बाद, भारतीय सहकारिता से बात करते हुए ब्रम्हेचा ने कहा, “मुझे लासलगांव मर्चेंट्स कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। मैं अपने बोर्ड के सदस्यों का बहुत आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी।”
“मैं बैंक को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपने निदेशकों के साथ मिलकर काम करूंगा। हम बैंक की नई शाखाएं खोलने और पांच साल की अवधि में बैंक का कारोबार दोगुना करने पर काम करेंगे। वर्तमान में बैंक की तीन शाखाएँ हैं और कुल कारोबार लगभग 300 करोड़ रुपये का है”, उन्होंने कहा जो महाराष्ट्र अर्बन कोऑपरेटिव बैंक फेडरेशन के भी अध्यक्ष हैं।