पुणे स्थित वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान (वैमनीकॉम) ने सोमवार को एक हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया।
इस कार्यशाला में अतिथि व वक्ता के रुप में डॉ. ए.के.अस्थाना, सह-प्रोफेसर ने “हिंदी में कार्य में कैसे अभिवृद्धि किया जाए” विषय पर व्याख्यान दिया तथा हिंदी में अपना दैनिक कार्य करने हेतु कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया।
कार्यशाला में संस्थान के निबंधक आर.के.मेनन, ने भी कर्मचारियों से अपने दैनिक कार्य हिंदी में कार्य करने का आवाहन किया। के श्री महेन्द्र कुमार मिश्र, हिन्दी प्रभारी ने कर्मचारियों हिंदी शब्दावली के संबंध में जानकारी दी तथा अभ्यास कार्य करवाया।
इसमें संस्थान के संकाय, अनुसंधान अधिकारी तथा कर्मचारी (संविदा सहित) ने भाग लिया एवं अभ्यास कार्य किया ।
कार्यशाला का उददेश्य संस्थान के संकाय व कर्मचारियों को हिन्दी में कार्य करने के लिए प्रेरित करने तथा उन्हें सक्षमता प्रदान करना था।
कार्यशाला के अंत में श्री. महेन्द्र कुमार मिश्र, हिन्दी प्रभारी ने सभी का आभार प्रकट किया।