ताजा खबरेंविशेष

जीपी पारसिक कोऑपरेटिव बैंक: कारोबार में बढ़ोतरी; लाभ में गिरावट

महाराष्ट्र स्थित जीपी पारसिक कोऑपरेटिव बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपने कुल कारोबार में वृद्धि दर्ज की लेकिन बैंक का शुद्ध लाभ पिछले वर्ष यानी 2021-22 के मुकाबले 2022-23 में करीब 13 करोड़ रुपये घट गया।

वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक का कुल कारोबार 6,135 करोड़ रुपये (2021-22) से बढ़कर 6,305 करोड़ रुपये हो गया। वहीं बैंक का शुद्ध लाभ 50.62 करोड़ रुपये (2021-22) से घटकर 37.59 करोड़ रुपये (2022-23) हो गया।

ये आंकड़े बैंक की हाल ही में ठाणे में आयोजित 52वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान साझा किये गये।

वित्तीय वर्ष 2022-23 में बैंक के एडवांस पोर्टफोलियो में 171.78 करोड़ रुपये की वृद्धि देखी गई है। वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक का एडवांस 1848.74 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान बढ़कर 2020.52 करोड़ रुपये हो गया।

इसके अलावा, 2022-23 वित्त वर्ष में बैंक का शुद्ध एनपीए ‘शून्य’ रहा। इस बीच बैंक ने अपने शेयरधारकों को 15 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की है।

बता दें कि वर्तमान में बैंक अपनी 91 शाखाओं के माध्यम से ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहा है।

बैंक की स्थापना 21 मई 1972 को महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कलवा के एक सुदूर गाँव में हुई थी। बैंक ने वर्ष 1998 में शेड्यूल्ड स्टेटस प्राप्त किया और मार्च 2015 में बहुराज्य का दर्जा मिल गया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close