ताजा खबरें

सहकार भारती के उम्मीदवारों ने सौहार्द फेडरेशन के चुनाव में मारी बाजी

कर्नाटक स्टेट सौहार्द फेडरेल कोऑपरेटिव के चुनाव में सहकार भारती के नेताओं ने बंपर जीत हासिल की।

संस्था के बोर्ड में 21 निर्वाचित निदेशक होते हैं, जिनमें से 20 सीटें सहकार भारती के नेताओं ने जीती वहीं एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के पाले में गई। चुनाव बैंगलोर में रविवार को हुआ था।

नवनिर्वाचित बोर्ड में ग्यारह नए निदेशक चुने गये हैं और शेष निवर्तमान बोर्ड से हैं। शीर्ष निकाय के बोर्ड में नए निदेशकों में प्रभुदेव एमआर, रघुराम रेड्डी, सीपी विजय, भारती जी. भट, मोहनदास जे नायक, शिवलिंगप्पा, मल्लिकार्जुन अजप्पा होराकेरा, रामनगौड़ा बा पाटिल, शैलजा वी तपाली, जी, श्रीधर और एच.जे. हनुमंतैया का नाम शामिल है।

कर्नाटक स्टेट सौहार्द फेडरेल कोऑपरेटिव के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव जल्ह ही होगा। नवनिर्वाचित टीम का कार्यकाल पांच साल का होगा।

इस चुनाव में कर्नाटक स्लम डेवलपमेंट बोर्ड के कमिश्नर बी वेंकटेश (केएएस) को चुनाव प्रक्रिया की देख-रेख के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया। बेंगलुरु में आठ पोलिंग बूथ बनाए गए थे।

संस्था की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में फैली सौहार्द समितियों का जमा और ऋण आधार 31 मार्च 2019 तक क्रमशः 18,004 करोड़ रुपये और 14,343 करोड़ रुपये था। लेकिन 31 मार्च 2022 तक यह बढ़कर 27,352 करोड़ रुपये (जमा) और 20,596 करोड़ रुपये (ऋण) हो गया है।

इसके अलावा, इन सोसायटियों का मुनाफा 264 करोड़ रुपये (31 मार्च 2019) से बढ़कर 365 करोड़ रुपये (31 मार्च 2022) हो गया है। भंडार 1886 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,270 करोड़ रुपये हो गया।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close