ताजा खबरें

काजिस बैंक का कारोबार 3800 करोड़ रुपये के पार; लाभ में बढ़ोतरी

कोविड-19 की चुनौतियों के बावजूद, महाराष्ट्र स्थित कलप्पन्ना आवाडे इचलकरंजी जनता सहकारी (काजिस) बैंक ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में अच्छा प्रदर्शन किया है और 3800 करोड़ रुपये से अधिक का कुल व्यापार हासिल किया है। बैंक ने 36.64 करोड़ रुपये का सकल लाभ कमाया है, जो कि वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में अधिक है।

2019-20 में कुल व्यापार मिश्रण 3,640 करोड़ रुपये था जो मार्च 2021 तक बढ़कर 3,821 करोड़ रुपये हो गया। जमा राशि 2,214 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,290 करोड़ रुपये हो गई, जबकि ऋण और अग्रिम 1,425 करोड़ रुपये से बढ़कर 2020-21 वित्त वर्ष में 1,531 करोड़ रुपये हो गए। ये आंकड़े वर्चुअल रूप से आयोजित बैंक की 59वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान साझा किये गये।

सकल और शुद्ध एनपीए क्रमशः 9.08% और 5.71% है। बैंक का सीआरएआर 12.84% रहा। 31 मार्च 2021 को बैंक का भंडार 152 करोड़ रुपये से बढ़कर 172 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने 11.42 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है।

इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष एवं विधायक श्री प्रकाश अवाडे ने कहा, “कोविड-19 और लॉकडाउन के कारण पूरा व्यापार क्षेत्र पूरी तरह चरमरा गया और इसके परिणामस्वरूप भारत की अर्थव्यवस्था काफी हद तक धीमी हो गई। हमारे बैंक ने फिर भी लगभग सभी वित्तीय मानदंडों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। बैंक के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा के साथ विपरीत परिस्थितियों में बैंक को नई ऊचाईयों तक ले जाने में कोई कोर-कसर नहीं छो़ड़ी”, उन्होंने आगे कहा।

बैंक के वाइस चेयरमैन सीए चंद्रकांत चौगुले ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, हम बैंक को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम बैंक के विकास और जमाकर्ताओं के हित में नई योजनाएं शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बैंक के सीईओ विजय कामत ने एजेंडा पेश किया, जिसे सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close