
भारत मंडपम में पिछले सप्ताह शनिवार को इफको और टोकियो मरीन ग्रुप के संयुक्त उपक्रम इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस ने अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर देशभर से आए इफको और टोकियो मरीन ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और साझेदार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान इफको के चेयरमैन दिलीप संघानी ने वर्ष 2000 के उस ऐतिहासिक पल को याद किया जब भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड ने जापान की अग्रणी बीमा कंपनी टोकियो मरीन ग्रुप से हाथ मिलाया था। उन्होंने कहा, “यह केवल एक और बीमा कंपनी की स्थापना भर नहीं थी, बल्कि भारत की सहकारी शक्ति और अंतरराष्ट्रीय बीमा विशेषज्ञता के सौ वर्षों के अनुभव का संगम था।”
संघानी ने शुरुआती मील के पत्थरों को याद करते हुए बताया कि मई 2000 में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, सितंबर में पंजीकरण हुआ और 4 दिसंबर को कंपनी को व्यापार लाइसेंस मिला।
उन्होंने कहा, “हमने एक सपने के साथ शुरुआत की थी—हर वर्ग तक सुलभ, विश्वसनीय और ग्राहक-केंद्रित बीमा सेवाएँ पहुँचाने का। आज वह सपना उम्मीदों से कहीं अधिक ऊँचाइयों पर पहुँच चुका है।”
वर्तमान में इफको-टोकियो में इफको की 51 प्रतिशत और टोकियो मरीन ग्रुप की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वर्षों में कंपनी ने कार, दोपहिया, स्वास्थ्य, यात्रा, गृह, संपत्ति और दायित्व बीमा जैसे क्षेत्रों में अपने व्यापक उत्पाद पोर्टफोलियो विकसित किए हैं। यह भारत की पहली ऐसी बीमा कंपनी बनी जिसने बड़े औद्योगिक समूहों के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों वाले ‘ऑल-रिस्क’ मेगा पॉलिसी कवर प्रदान किए।
इफको-टोकियो ने साइबर इंश्योरेंस, क्रेडिट इंश्योरेंस, फाइन आर्ट्स इंश्योरेंस, पी एंड आई इंश्योरेंस और आईटी सेक्टर के लिए एरर्स एंड ओमिशंस जैसे विशेष क्षेत्रों में प्रवेश कर भविष्य की बीमा आवश्यकताओं के अनुरूप अपनी क्षमता को मजबूत किया है।
कार्यक्रम के दौरान दिलीप संघानी ने टोकियो मरीन ग्रुप के सीईओ सतोरो कोमिया से मुलाकात की, जो इस संयुक्त उपक्रम में परस्पर भरोसे और साझेदारी की निरंतरता का प्रतीक थी।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए इफको के प्रबंध निदेशक के. जे. पटेल ने उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की और कहा कि संपूर्ण इफको-टोकियो परिवार “एकता, निष्ठा और जुनून” के साथ और ऊँचाइयाँ हासिल करे। उन्होंने कहा, “भविष्य उज्ज्वल है।”
कंपनी ने 2017 में 5,000 करोड़ रुपये और 2023 में 10,000 करोड़ रुपये जीडब्ल्यूप का आंकड़ा पार किया। आज इफको-टोकियो देश की सबसे विश्वसनीय बीमा कंपनियों में से एक है। आने वाले वर्षों में कंपनी नवाचार, पारदर्शिता और ग्राहक-प्रथम दृष्टिकोण के साथ नई उपलब्धियाँ हासिल करने का लक्ष्य रखती है।



