
इफको के चेयरमैन दिलीप संघानी को बुधवार को पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की सहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्होंने दिल्ली स्थित पीएचडीसीसीआई कार्यालय में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में डॉ. जतिंदर सिंह, रूपेश पांडे, तरुण भार्गव, दुश्यंत सिंह पुनिया और एनसीयूआई निदेशक प्रदीप कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में संघानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत@2047 के विजन को साकार करने में सहकारी और कॉरपोरेट क्षेत्रों के बीच तालमेल अहम भूमिका निभाएगा।
उन्होंने कहा, “सहकारी संस्थाओं और कॉरपोरेट जगत के बीच भागीदारी ‘सहकार से समृद्धि’ के लक्ष्य को अगले स्तर पर ले जाएगी, जिससे ग्रामीण और कृषि भारत में समावेशी एवं सतत आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।”
भारत के सहकारी आंदोलन के एक वरिष्ठ नेता और गुजरात सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके दिलीप संघानी ने एनसीयूआई, इफको और गुजकॉमासोल जैसी अग्रणी संस्थाओं में नेतृत्वकारी भूमिका निभाई है।
120 वर्ष की गौरवशाली विरासत वाला पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री “वॉइस ऑफ इंडस्ट्री एंड ट्रेड” के रूप में जाना जाता है, जो विश्वभर में 1.5 लाख से अधिक उद्यमों से जुड़ा हुआ है। यह संस्था उद्योग, व्यापार और सहकारिता के बीच सामंजस्य स्थापित कर भारत की प्रगति की कहानी को आगे बढ़ा रही है और “सहकार से समृद्धि” के राष्ट्रीय मिशन को नई दिशा दे रही है।



