
अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों और क्रेडिट कोऑपरेटिव की शीर्ष संस्था, नेफकॉब, ने 8–9 नवंबर 2025 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले ‘कोऑपकुंभ 2025’ में भारत के केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है।
नेफकॉब के अध्यक्ष लक्ष्मी दास की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री शाह से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की और उन्हें उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता के लिए आमंत्रित किया। प्रतिनिधिमंडल में एनयूसीएफडीसी अध्यक्ष ज्योतिंद्र मेहता, ओ.पी. शर्मा, कांतीभाई पटेल, मोहन प्रसार सहित अन्य सहकारी नेता शामिल थे।
कोऑपकुंभ 2025 शहरी सहकारी क्रेडिट क्षेत्र के हितधारकों के लिए एक परिवर्तनकारी मंच साबित होगा। सम्मेलन में कॉर्पोरेट गवर्नेंस, डिजिटल परिवर्तन, साइबर सुरक्षा, और सहकारी बैंकिंग में महिलाओं और युवाओं की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सैद्धांतिक सत्र आयोजित किए जाएंगे।
सम्मेलन में 1,500 से अधिक प्रतिभागियों, 40 से अधिक वक्ताओं और 38 प्रदर्शनी स्टॉल्स की उम्मीद है। इसमें भारतीय रिजर्व बैंक, नाबार्ड और सेबी के वरिष्ठ अधिकारी नीति बदलाव, जोखिम प्रबंधन रणनीतियाँ और अनुपालन ढांचे पर जानकारी साझा करेंगे।
साथ ही, सम्मेलन में शीर्ष फिनटेक कंपनियों, बैंकिंग सॉफ़्टवेयर प्रदाताओं और डिजिटल भुगतान समाधान प्रदाताओं की नवाचार प्रस्तुतियाँ दिखाई जाएंगी, जो वित्तीय समावेशन और ग्रामीण सशक्तिकरण में सहकारी क्षेत्र की भूमिका को उजागर करेंगी।
कोऑपकुंभ 2025 का उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सहकारी संस्थाओं को एक मंच पर लाकर शहरी सहकारी क्रेडिट क्षेत्र की शक्ति और संभावनाओं को प्रदर्शित करना है।
नेफकॉब की यह पहल सहकारी बैंकिंग क्षेत्र में सहयोग और नवाचार के महत्व को रेखांकित करती है और भारत एवं विश्व स्तर पर सहकारी क्रेडिट सोसाइटियों के भविष्य को आकार देने में सहायक होगी।



