
गांधीनगर के ववोल में मंगलवार को भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और समाज में हरियाली के प्रति जागरूकता फैलाना है। कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
पौधा रोपण करते हुए अमित शाह ने कहा कि पेड़ न केवल पर्यावरण की रक्षा में सहायक हैं बल्कि जनस्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने आसपास वृक्ष लगाकर इस अभियान से जुड़ें और प्रकृति संरक्षण में योगदान दें।
कार्यक्रम के दौरान गांधीनगर में पर्यावरणीय पहलों के प्रति बढ़ते उत्साह को भी रेखांकित किया गया। स्थानीय निवासी हर वर्ष बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कर इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। शाह ने कहा कि इस तरह की पहलें न केवल पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने में सहायक हैं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित भविष्य भी सुनिश्चित करती हैं।
इस अवसर पर इफको चेयरमैन दिलीपभाई संघानी, उपाध्यक्ष बलवीर सिंह, मार्केटिंग निदेशक योगेंद्र कुमार, माधवी विप्रदास, इफको कलोल यूनिट के संदीप घोष, नैनो यूरिया प्लांट के महाप्रबंधक पी.के. सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।