
महाराष्ट्र स्थित डोंबिवली नागरी सहकारी (डीएनएस) बैंक ने हाल ही में सोलापुर में अपनी 67वीं शाखा का शुभारंभ किया। यह शाखा शिव स्मारक प्रांगण, शिंदे चौक, नवी पेठ स्थित मारुति टेले कॉम्प्लेक्स में शुरू की गई है।
शाखा का उद्घाटन प्रख्यात उद्यमी रंगनाथ बांग ने किया। इस अवसर पर सोलापुर जनता सहकारी बैंक के चेयरमैन सुनील पेंडसे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में रंगनाथ बांग ने कहा कि डीएनएस बैंक की सोलापुर शाखा न केवल गुणवत्तापूर्ण बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध कराएगी बल्कि सामुदायिक संबंधों को भी मजबूत करेगी।
नई शाखा की शुरुआत बेहद सफल रही। उद्घाटन के दिन ही 150 से अधिक खाते खोले गए और 25 सावधि जमा स्वीकार की गईं। बैंक को पहले ही दिन 5.50 करोड़ रुपये की जमा राशि और लगभग 18 करोड़ रुपये के ऋण प्रस्ताव प्राप्त हुए।