
मुंबई स्थित बॉम्बे मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 में शानदार प्रदर्शन किया है। 88वीं वार्षिक आमसभा में चेयरमैन ज़ीशान मेहदी ने बताया कि बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट बढ़कर 40.29 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष 25.10 करोड़ रुपये था। वहीं शुद्ध लाभ 2.38 करोड़ रुपये दर्ज हुआ।
बैंक का कुल कारोबार 3,924.92 करोड़ रुपये तक पहुंचा, जिसमें 2,537.06 करोड़ रुपये जमा और 1,387.86 करोड़ रुपये अग्रिम शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि कासा जमा 1,618.38 करोड़ रुपये रही, जो कुल जमा का 63.79% है।
संपत्ति गुणवत्ता में सुधार दर्ज करते हुए सकल एनपीए 6.03% और शुद्ध एनपीए 2.78% पर रहा।
1939 में स्थापित यह बैंक आज 10 राज्यों में 52 शाखाओं और 7 विदेशी मुद्रा शाखाओं के जरिए सेवाएँ प्रदान कर रहा है।