
महाराष्ट्र के नागपुर स्थित तिरुपति अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक ने पिछले सप्ताह नेशनल अर्बन को-ऑपरेटिव फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनयूसीएफडीसी) की एक बैठक की सफल मेजबानी की।
बैठक में तिरुपति अर्बन को-ऑप बैंक के चेयरमैन प्रेम ग्रोवर, वाइस चेयरमैन रमेश एन. बोर्कुटे, वरिष्ठ निदेशक सीए बी.के. बजाज, सीए प्रणव अड़े, और सीईओ संजय बनर्जी सहित नागपुर के अन्य सहकारी बैंकों के चेयरपर्सन्स, वाइस चेयरपर्सन्स, सीईओ और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इनमें वर्धमान अर्बन को-ऑप बैंक लिमिटेड, नागपुर नागरिक सहकारी बैंक, शिक्षक सहकारी बैंक, अरविंद सहकारी बैंक लिमिटेड और साधना सहकारी बैंक शामिल थे।
बैठक में एनयूसीएफडीसी का प्रतिनिधित्व इसके सीईओ प्रभात चतुर्वेदी, सीटीओ पद्म भूषण बहादुर और लीगल मैनेजर अक्षय कदम ने किया।
बैठक के दौरान चतुर्वेदी ने खासकर टियर 1 और टियर 2 यूसीबी पर फोकस करते हुए, देशभर के सहकारी बैंकों को सशक्त बनाने और उन्हें समर्थन देने के लिए अपने विजन, उद्देश्य और प्रस्तावित उत्पादों व सेवाओं की जानकारी साझा की।
इस मौके पर प्रतिभागियों ने एनयूसीएफडीसी द्वारा उठाए गए पहलों की सराहना की और भविष्य में यूसीबी के उत्थान में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर जोर दिया।