
चंडीगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन सतिंदर पाल सिंह सिद्धू ने सोमवार को केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक कृषि ऋण संस्थाओं, ग्रामीण विकास और भारत के सहकारी ढांचे को मजबूत करने में केंद्रीय व राज्य सहकारी बैंकों की भूमिका से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
मुलाकात का मुख्य फोकस ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारी समितियों के समक्ष आने वाली चुनौतियों, क्रेडिट वितरण प्रणाली में सुधार, और प्राथमिक कृषि क्रेडिट संस्थाओं (पैक्स) की प्रभावी कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने पर रहा।
इस चर्चा में सरकार की योजनाओं को सहकारी नेटवर्क के साथ समन्वयित करने पर विशेष ध्यान दिया गया, ताकि ग्रामीण समुदायों को बेहतर सेवाएं मिल सकें।