
फेडरेशन ऑफ मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटीज के अध्यक्ष सुरेश वाबले के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पिछले सप्ताह वामनिकॉम के निदेशक डॉ. सुवकांत मोहंती से मुलाकात की। इस दौरान हाल ही में घोषित राष्ट्रीय सहकारी नीति 2025 और सहकारी आंदोलन से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में डॉ. मोहंती ने वामनिकॉम की हालिया पहलों पर प्रकाश डाला और नीति में सहकारिताओं को कृषि, डेयरी और मत्स्य पालन जैसे गैर-क्रेडिट क्षेत्रों में विविधीकरण के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर फेडरेशन के निदेशक मंडल की एक विशेष बैठक भी वामनिकॉम में आयोजित हुई, जिसमें नीतिगत विषयों और सहकारी क्षेत्र को मजबूत करने की रणनीतियों पर चर्चा की गई।
बैठक में भारत के सहकारी आंदोलन की नींव रखने वाले दूरदर्शी नेताओं के योगदान को भी याद किया गया। इस मौके पर फेडरेशन के उपाध्यक्ष प्रो. डॉ. वी. एस. अकलकुटे पाटिल, निदेशक अजिनाथ हजारे, मगाराज राठी, नारायण खंडेकर, एडवोकेट एस. एस. गाडगे, अशोक ओव्होल, सुकुमार अण्णा पाटिल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।