
चंडीगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक की वार्षिक आम सभा (एजीएम) पिछले सप्ताह बैंक के अध्यक्ष सतिंदर पाल सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। यह बैठक लगभग 13 वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित हुई, जिसे बैंक के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है।
लंबे समय बाद आयोजित इस बैठक में उपाध्यक्ष, प्रबंध निदेशक, निदेशक मंडल के सदस्य, बैंक के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में शेयरधारक उपस्थित रहे।
सभा को संबोधित करते हुए बैंक के अध्यक्ष सतिंदर पाल सिंह सिद्धू ने इतने लंबे अंतराल के बाद एजीएम के आयोजन को बैंक के लिए एक अहम मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि यह बैठक बैंक में पारदर्शिता, जवाबदेही और सुदृढ़ प्रशासन को दर्शाती है।
एजीएम में प्रस्तुत सभी एजेंडा प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक अनुराधा चगती ने निदेशक मंडल, शेयरधारकों और बैंक कर्मियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से ही बैंक निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।



