
बैंकर्स इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट (बर्ड), कोलकाता द्वारा आयोजित “बिजनेस डाइवर्सिफिकेशन एवं प्रॉफिट प्लानिंग” विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को बोधगया में शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन बिहार राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक, नाबार्ड के उप महाप्रबंधक तथा मगध जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (डीसीसीबी) के अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य सहकारी बैंकों की वित्तीय सुदृढ़ता को मजबूत करना है। कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (डीसीसीबी) के प्रबंध निदेशक तथा सहकारी बैंकिंग क्षेत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे हैं। यह प्रशिक्षण सहकारी बैंकों की कार्यक्षमता एवं लाभप्रदता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।



