ताजा खबरें

इफको एमडी ने दीवाली की दी शुभकामनाएँ, किसान-केंद्रित नवाचारों को किया रेखांकित

दिवाली के अवसर पर, इफको के प्रबंध निदेशक के.जे. पटेल ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने भाई दूज, गोवर्धन पूजा, बेस्टु नूतन वर्ष और विक्रम संवत नए वर्ष की भी बधाई दी। पटेल ने कर्मचारियों, सहायक कंपनियों और संयुक्त उद्यमों के समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि इफको के नवाचारपूर्ण न्यू एज नैनो उर्वरक- जैसे स्वदेशी नैनो कॉपर, नैनो जिंक और धर्मरुत बायोस्टिमुलेंट-किसानों को सशक्त बना रहे हैं, सतत कृषि को बढ़ावा दे रहे हैं और “आत्मनिर्भर भारत” व “सहकार से समृद्धि” के विज़न का समर्थन कर रहे हैं। पटेल ने उभरती तकनीकों, जैसे प्रिसिजन फार्मिंग और आईएफ़को किसान ड्रोन, को अपनाने पर जोर दिया, ताकि कृषि पारिस्थितिकी तंत्र मजबूत हो, आजीविका में सुधार हो और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, निदेशकों और कर्मचारियों का उनके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और सभी से नवाचार, टीम वर्क और उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने का आग्रह किया। अपने संदेश का समापन उन्होंने खुशी, समृद्धि, एकता और उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ किया-संपादक।

हम उनके संदेश को नीचे हूबहू प्रस्तुत कर रहे हैं:

प्रिय साथियों,

दीपावली के शुभ अवसर पर मैं आप सभी को हार्दिक बधाई देते हुए यह कामना करता हूँ कि सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य के साथ आपका जीवन सदैव जगमगाता रहे। आप सभी को भाई दूज, गोवर्धन पूजा, बेस्टु नूतन वरस और विक्रम संवत नव वर्ष की भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

मित्रों, मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि हमारे सभी संयंत्रों, संयुक्त उद्यमों और सहयोगी कंपनियों का कार्य निष्पादन अत्यंत सराहनीय रहा है। यह आप सबकी लगन, कड़ी मेहनत, लक्ष्य के प्रति समर्पण भाव और सतत प्रयासों का परिणाम है। इफको की इस शानदार सफलता में अमूल्य योगदान देने के लिए मैं आप सबका हृदय से आभारी हूँ। आशा है, उमंग, उल्लास और उजास का यह त्योहार आपके जीवन में सकारात्मकता और सहयोग भावना का संचार करेगा।

आप सबके दृढ़ संकल्प और समर्पित प्रयासों के फलस्वरूप इफको को विश्व की नम्बर-1 सहकारी संस्था बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए मैं आप सबके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ। इफको के क्रांतिकारी नैनो उत्पादों के माध्यम से देश भर के लाखों किसानों के जीवन में नया बदलाव आया है। सहकारी समितियों और किसानों की सेवा में निरंतर कार्यरत रहते हुए इफको ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “सहकार से समृद्धि” के संकल्प को पूरा करने में गहरी प्रतिबद्धता दिखाई है।

मित्रों, जैसा कि आप सब जानते हैं, हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी स्वदेशी के समर्थक हैं और स्वदेशी वस्तुओं को राष्ट्र की गरिमा और आर्थिक सशक्तिकरण का प्रतीक मानते हैं। “आत्मनिर्भर भारत एवं आत्मनिर्भर कृषि” की दिशा में वे निरंतर प्रयासरत हैं। उनकी इसी सोच के अनुरूप, इफको ने देश के कृषि और सहकारी क्षेत्र को मजबूत बनाने तथा किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से नैनो कॉपर, नैनो जिंक और धारमृत जैसे बायोस्टिमुलेंट के रूप में स्वदेशी उर्वरकों की व्यापक श्रृंखला विकसित की है। ये नवोन्मेषी उत्पाद जैव विविधता के संरक्षण के साथ-साथ मिट्टी, वायु और जल की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हैं ताकि एक स्वस्थ और टिकाऊ पर्यावरणीय तंत्र का निर्माण हो सके।

मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे ये उत्पाद पौधों में पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के साथ-साथ किसानों की आजीविका को बेहतर बनाने में मददगार साबित होंगे। किसानों की स्वामित्व वाली सहकारी संस्था के रूप में इफको देश भर में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने तथा किसान भाइयों के जीवन स्तर में सुधार लाने की दिशा में आगे भी इसी तरह काम करता रहेगा।

नैनो उर्वरकों के प्रयोग के माध्यम से सटीक कृषि की दिशा में कदम बढ़ाते हुए इफको ने किसान ड्रोन जैसी नई उभरती तकनीक को अपनाया है। इन सतत कृषि पद्धतियों के माध्यम से इफको कृषि क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास के साथ-साथ देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे सम्मिलित प्रयासों से इफको सफलता की नई कहानी लिखेगा।

मैं, इफको के अध्यक्ष श्री दिलीप संघाणी जी, उपाध्यक्ष श्री बलवीर सिंह जी और निदेशक मंडल के अपने सभी साथियों को उनके निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूँ। मैं इफको एम्प्लाइज यूनियन, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन तथा इफको के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को भी प्रबंधन के प्रति उनके सक्रिय सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूँ।

“जैसे हम अपने घरों में दीप जलाते हैं, वैसे ही हम अपने अंदर नए विचारों और नवाचारों को भी प्रज्वलित करें तथा संबंधों की डोर को मजबूत करते हुए अपने जीवन और कर्म के हरेक क्षेत्र में खुशियां बिखेरें।”

त्योहारों का यह मौसम हमारे जीवन में नई सकारात्मकता, एकता और उत्साह लेकर आए तथा हमें श्रेष्ठतम उपलब्धियाँ हासिल करने के लिए प्रेरित करे। दीपावली की दिव्य ज्योति आपके जीवन को शांति, सफलता और आनंद से भर दे। इसी भाव के साथ, आप सभी को पुनः दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

के जे पटेल
मैनेजिंग डायरेक्टर, इफको

 

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close