
कर्नाटक स्थित श्री बीरेश्वर को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी (मल्टी-स्टेट) ने हाल ही में कोल्हापुर (महाराष्ट्र) में अपनी 229वीं शाखा और दांदेली (उत्तर कन्नड़, कर्नाटक) में 230वीं शाखा का भव्य उद्घाटन किया।
इस विस्तार के साथ सोसाइटी अब कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा में फैली 230 शाखाओं के माध्यम से कार्यरत है और 4.24 लाख से अधिक शेयरधारकों को वित्तीय सेवाएँ प्रदान कर रही है।
30 सितंबर 2025 तक सोसाइटी का जमा आधार 4,610.09 करोड़ रुपये और आग्रिम 3,553.05 करोड़ रुपये रहा।
कोल्हापुर शाखा का उद्घाटन परम पूज्य जगद्गुरु श्री अदृश्य कडसिद्धेश्वर महास्वामीजी (कनेरी मठ) के करकमलों से हुआ, जबकि दांदेली शाखा का शुभारंभ परम पूज्य श्री बाबानंद स्वामीजी (गुरु नित्यानंद आश्रम, कंचाहल्ली) द्वारा किया गया।