
सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चुनाव में कोऑपरेटिव इलेक्शन अथॉरिटी ने 11 में से 10 पदों के चुनाव परिणामों को मंजूरी दे दी है।
कोऑपरेटिव इलेक्शन अथॉरिटी ने कृभको के प्रबंध निदेशक सुंदर सिंह (जिनका नाम नामांकन पत्रों में एस.एस. यादव के रूप में भी दर्ज है) के परिणाम को अस्थायी रूप से रोक दिया है। प्राधिकरण ने उनकी पात्रता पर टिप्पणी मांगते हुए रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) से सहकारिता अधिनियम की धारा 38(3) के साथ नियम 19H(5) के तहत स्पष्टीकरण मांगा है।
इस चुनाव में क्लास-I श्रेणी में, जहाँ आठ सीटों के लिए चुनाव होना था, वहाँ सात निदेशक निर्विरोध निर्वाचित हुए। इनमें नेफेड के चेयरमैन जेठाभाई आहिर, जीसीएमएमएफ (अमूल) के एमडी जयेन् मेहता, एनडीडीबी चेयरमैन मनीष शाह, इफको के निदेशक प्रह्लाद सिंह, एनसीडीसी के डिप्टी एमडी रोहित गुप्ता, एनसीईएल के एमडी अनुपम कौशिक, और सुश्री अर्चना सिंह का नाम शामिल है।
क्लास-III से उत्तर प्रदेश की अनुपमा सिंह निर्विरोध चुनी गईं। वहीं क्लास-IV श्रेणी में, जहाँ दो सीटों के लिए 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, वहाँ दिल्ली के धारा बल्लभ और गुजरात के किसान पतानी ने विजय हासिल की।