
उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून में उत्तराखंड प्रादेशिक सहकारी संघ लिमिटेड के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया।
संघ का यह नया कार्यालय संघ की गतिविधियों के समन्वय, प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन तथा राज्यभर की सहकारी समितियों के साथ प्रभावी संवाद का केंद्रीय केंद्र बनेगा।
उद्घाटन अवसर पर आयोजित प्रबंध समिति की बैठक में संघ के अध्यक्ष, सभी निदेशक एवं प्रबंध निदेशक उपस्थित रहे। बैठक में संगठन की चल रही गतिविधियों की समीक्षा की गई तथा विभिन्न सहकारी पहलों की प्रगति का आकलन किया गया।