
भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (एनसीयूआई) ने हाल ही में सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम परिसर में ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान के अंतर्गत स्वच्छता अभियान का आयोजन किया।
इस अभियान का नेतृत्व एनसीयूआई के कार्यकारी निदेशक (वित्त/आईटी) राजीव शर्मा ने किया। उनके साथ अधिकारियों और कर्मचारियों ने सीरी फोर्ट पार्किंग क्षेत्र के चिन्हित स्थलों की साफ-सफाई में सक्रिय योगदान दिया।
इस पहल के जरिए एनसीयूआई ने स्वच्छ भारत मिशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए स्वच्छता, सामूहिक जिम्मेदारी और सतत व्यवहारों को बढ़ावा देने का संदेश दिया।